पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार (1 अगस्त) को शूटिंग मे भारत ने इतिहास रच दिया। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3पोजीशन में कांस्य पदक जीता। पहली बार ओलंपिक में ऐसा हुआ है कि एक ही खेल में भारत को 3 मेडल मिले हैं। 50 मीटर राइफल 3पोजीशन में पहली बार कोई भारतीय ओलंपिक फाइनल में पहुंचा और मेडल जीता। भारतीय दल अबतक 3 मेडल जीता है। तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। तीनों ही मेडल ब्रॉन्ज हैं।

22 साल की शूटर मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर पेरिस खेलों में भारत का खाता खोला था। इसके बाद मनु भाकर- सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर मिक्सड टीम ब्रॉन्ज मेडल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीती। अब स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाले 7वें भारतीय बने। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने से पहले स्वप्निल मामूली अंतर से विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में पदक से चूक गए थे। दोनों में वह चौथे स्थान पर रहे थे।

फाइनल में स्वप्निल कुसाले का प्रदर्शन

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के फाइनल में, स्वप्निल कुसाले निलिंग स्टेज के बाद 153.3 पर छठे स्थान पर थे। प्रोन स्टेज के बाद वह 310.1 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर थे। इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद यूक्रेन के सेरही कुलिश और कुसाले के बीच 0.6 का अंतर था। पहले स्टैंडिंग शॉट्स में कुसाले ने 51.1 का स्कोर के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए। वह तीसरे स्थान से 0.4 से दूर थे।

स्वप्निल कुसाले का करियर

2015 में स्वप्निल कुसाले ने कुवैत में 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में गगन नारंग और चैन सिंह से आगे रहकर तुगलकाबाद में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीतकर इ प्रदर्शन को दोहराया।

शूटरइवेंटमेडलओलंपिक
राज्यवर्धन सिंह राठौड़पुरुषों की डबल ट्रैपसिल्वरएथेंस
अभिनव बिंद्रापुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलगोल्डबीजिंग 2008
गगन नारंगपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्जलंदन 2012
विजय कुमारपुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलसिल्वरलंंदन 2012
मनु भाकरमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टलब्रॉन्जपेरिस 2024
मनु भाकर, सरबजोत सिंहमिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टलब्रॉन्जपेरिस
स्वप्निल कुसाले50 मीटर राइफल 3 पोजीशनब्रॉन्जपेरिस 2024
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय शूटर्स