एक अगस्त का दिन पेरिस ओलंपिक में भारत को कई कभी न भूलने वाला दर्द दे गया। तीन घंटे के अंदर एक के बाद एक भारत के मेडल के तीन बड़े दावेदार बाहर हो गए। इन तीन झटकों ने भारत के मेडल संख्या के दहाई के आंकड़े पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सिफ्त कौर सामरा पूर्व वर्ल्ड नंबर वन और एशियन गेम्स चैंपियन सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी मेडल की रेस के बाहर हो गए। वहीं दिन के आखिर में पीवी सिंधु भी बाहर हो गईं।
निकहत जरीन हुईं बाहर
1 अगस्त को दोपहर ढाई बजे दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलो) के प्री क्वार्टर फाइनल में उतरीं और चीन की खिलाड़ी से मैच हार गई। उन्हें एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और टॉप सीड चीन की वू यू से 0-5 से अप्रत्याशित और एकतरफा हार मिली। निकहत को पेरिस ओलंपिक में वरीयता नहीं मिली थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीए) को मान्यता नहीं देती जो विश्व चैम्पियनशिप कराता है।
सिफ्त कौर सामना और अंजुम ने भी किया निराश
दोहपर तीन बजे सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मुद्गिल 50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल इवेंट के क्वालिफायर में उतरीं। अपने दूसरे ओलंपिक में भाग ले रही अंजुम ने महिलाओं की 3पी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में 584 अंक हासिल किये जबकि सिफत ने 575 अंक जुटाये। सिफ्त कौर इस इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसी कारण उनसे मेडल की उम्मीद थीं।
बैडमिंटन में भी मिला बड़ा हार्टब्रेक
शाम पांच बजे बैडमिंटन में पुरुषों के डबल्स वर्ग में मेडल जीतने का सपना टूट गया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी से हार गई। भारतीय जोड़ी मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से मैच गंवा बैठी। पूर्व वर्ल्ड नंबर जोड़ी सात्विक-चिराग फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं और एशियन गेम्स मेडलिस्ट भी हैं। इसी कारण उनसे काफी उम्मीदें थी।
पीवी सिंधु चूक गई मेडल जीतने का मौका
इसके बाद पीवी सिंधु देर रात चीनी खिलाड़ी हे बिंग जियाओ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरीं। इस प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उन्हें 19-21, 14-21 से मात मिली। वह लगातार तीसरे ओलंपिक में मेडल जीतने का मौका चूक गईं।