भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक एक बुरा सपना साबित हुआ है। विनेश ने रेसलिंग के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। हालांकि केवल 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उनसे मेडल छीन लिया गया। उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलने का मौका नहीं मिला और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद विनेश आखिरी स्थान पर रहे। विनेश को लेकर बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि भगवान का प्लान कुछ और है।

नीरज चोपड़ा ने की विनेश की तारीफ

नीरज चोपड़ा ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, “उसने यहां जो कुछ भी किया है, वह एक मिसाल है। युई सुसाकी को हराना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। और उसके बाद, जो कुछ भी उसने किया है, मैं कुश्ती के नियमों को अच्छी तरह से नहीं समझता। मैं जानता हूं कि वह गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रही थीं। फिर, यह (अयोग्यता) हुआ। मुझे सचमें बहुत दुख हुआ।”

भगवान को कुछ और मंजूर था

उन्होंने आगे कहा, ‘उसका इससे वापस आना, इससे उबरना, खुद को इस स्थिति में लाना और इन सब से मानसिक रूप से मजबूत होना…यह सब बहुत अच्छा चल रहा था। फिर पता नहीं, भगवान का प्लान कुछ और ही है। लेकिन हम जानते हैं कि उसने जो कुछ भी किया है, वह बहुत अच्छा है।

नीरज चोपड़ा के पिता ने भी जताई उम्मीद

नीरज चोपड़ा के पिता ने भी उम्मीद जताई कि विनेश फोगाट की अपील पर फैसला भारत के पक्ष में हो। उन्होंने कहा, ‘विनेश फोगाट ने सिल्वर के लिए अपील डाली हुई है मुझे लगता है कि वह अपील कामयाब हो जाएगी और उन्हें सिल्वर मेडल मिलना चाहिए।

विनेश कर चुकी हैं संन्यास का ऐलान

पेरिस ओलिंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने गुरुवार को कुश्ती से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”