लक्ष्य सेन ने बुधवार (31 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को 21-18 और 21-12 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस जीत के साथ उन्होंने क्रिस्टी के खिलाफ 4 साल का सूखा खत्म किया और राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। यह लक्ष्य के करियर की सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि क्रिस्टी को राउंड ऑफ 16 में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेल्जियम की जीत से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

लक्ष्य सेन ने खत्म किया चार साल का सूखा

लक्ष्य सेन के खिलाफ जोनाथन क्रिस्टी का दबदबा रहा है। पेरिस ओलंपिक में पूल मैच से पहले दोनों का 5 बार आमना-सामना हुआ था। इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने 4 बार जीत हासिल की है। 2020 में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में सेन ने जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हें 2023 इंडोनेशिया ओपेन समेत 4 बार हार मिली।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 30 जुलाई को पूल बी में आयरलैंड को हराया। इस जीत से भारत को 7 अंक मिले। आगे उसका मुकाबला ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम और टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया से होना है। नॉक-आउट राउंड ऑफ 8 में जगह पक्की हो गई है,लेकिन भारत पूल बी में किस स्थान पर रहेगा इसे लेकर अभी भी असमंजस है।

क्वार्टर फाइनल में पूल बी से ये टीमें पहुंचेंगी

इससे यह फैसला होगा कि क्वार्टर फाइनल में उसके सामने किसकी चुनौती होगी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारत पूल बी में बेल्जियम के बाद दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे और अर्जेंटीना चौथे नंबर पर है। ये चारों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड और आयरलैंड लगातार 3 हार के साथ रेस से बाहर हैं।