पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की ट्रांसजेडर बॉक्सर इमान खलीफ काफी विवादों में हैं। इटली की एंजेला कैरिनी उनके खिलाफ राउंड ऑफ 16 के मुकाबला हार गई थी। उन्होंने महज 46 सेकंड में मुकाबले से हटने का फैसला किया। मैच के बाद वह काफी भावुक हो गई और रोने लगी। उन्होंने कहा कि वह महिला मुकाबले में पुरुष खिलाड़ी से हारीं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना था कि ट्रांसजेंडर्स को महिला वर्ग में खेलने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं कुछ का कहना था कि एलेना के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। कुछ लोग उन्हें महिला बता रहे हैं तो कुछ का कहना है वह बायोलॉजिकल पुरुष हैं, क्योंकि उनमें XY क्रोमोसोम्स हैं।
इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएसन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हार के बावजूद वह इटली की बॉक्सर को इनामी राशि देंगे। कैरिनी को भले ही हार मिली लेकिन फेडरेशन फिर भी उनका सम्मान करना चाहती है। कैरिनीको 50 हजार डॉलर यानी लगभग 42 लाख रुपए देंगे। इसके अलावा कैरिनी के कोचिंग स्टाफ और उनकी फेडरेशन को भी 50 हजार डॉलर दिए जाएंगे।