भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करने उतरी थी। भारत के डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया जिसके बाद भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ पूरा मैच खेला। हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत ने दिखाया शानदार खेल

आखिरी पूल मैच में 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को हराने वाली भारतीय टीम ने 40 मिनट से अधिक एक कम खिलाड़ी के साथ खेलने के बावजूद क्वार्टर फाइनल को शूटआउट में धकेला और आखिर में 4-2 से जीत दर्ज की । एक बार फिर जीत के नायक रहे गोलकीपर पी आर श्रीजेश जिनका यह आखिरी टूर्नामेंट है।

सुमित ने मनाया शानदार जश्न

जीत के बाद टीम इंडिया जश्न में डूब गई। टीम के खिलाड़ी और कोच क्रेग फैल्टन पीआर श्रीजेश पर कूद पड़े। इसी दौरान टीम के खिलाड़ी सुमित ने अपनी जर्सी निकाली और उसे हाथ में लेकर घुमाने लगे। फैंस को सुमित को देखकर साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की क्रिकेट जीत याद आ गई।

फैंस को याद आई नेटवेस्ट ट्रॉफी

साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी। भारत इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जर्सी उतारकर हाथ में उसे घुमाते हुए नजर आए थे। उस मैच में भारत ने पीछे आते हुए वापसी की थी। वैसा ही माहौल ओलंपिक में भी देखने को मिला। रविवार को भारत की ग्रेट ब्रिटेन पर जीत के सुमित भी इसी अंदाज में जर्सी उतारकर उसे घुमाते हुए नजर आए।