भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत की नजर अब गोल्ड पर है। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है। वह इसी लय को सेमीफाइनल और फिर फाइनल में जारी रखना चाहेगा। भारत और गोल्ड के बीच अब केवल दो जीत हैं।
क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम
रविवार को पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इन चार मुकाबलों में जबदस्त उलटफेर देखने को मिले। भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन को शूट ऑफ में मात दी। स्पेन ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को हराकर बाहर किया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी। दिन के आखिरी मैच में जर्मनी ने रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना को मात दी।
सेमीफाइनल में सामने होगा जर्मनी
भारतीय टीम का सामना अब वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगा। जर्मनी ने अर्जेंटीना को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक जर्मनी के खिलाफ नहीं खेला है। दोनों के बीच 18 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 8 और जर्मनी ने 6 मैच जीते हैं। दोनों टीमें टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरी थी जहां भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की थी। पिछले छह मैचों में से पांच बार भारत जीता है।