India vs Germany hockey semifinal match in Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पेरिस ओलंपिक 2024 के मेन्स हॉकी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना अब मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के साथ होगा। भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लगभग 45 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पहले ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच को 1-1 से ड्रॉ करवाया और फिर पेनाल्टी शूट-आउट में इस टीम को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ग्रेट बिटेन के खिलाफ हुए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था जिसके बाद वो मैच से बाहर हो गए और उसके बाद उन पर एक मैच का बैन भी लगा जिसकी वजह से वो जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल भी नहीं खेल पाएंगे। जर्मनी के खिलाफ अमित का नहीं खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत के पास जर्मनी को हराने का दम है और आंकड़ों में टीम इंडिया जर्मनी पर अब तक हावी रही है।
आंकड़ो में जर्मनी पर हावी है भारतीय हॉकी टीम
भारत और जर्मनी के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 8 जबकि जर्मनी को 6 मैचों मे जीत मिली है जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में भारत की तरफ से 41 गोल किए गए जबकि जर्मनी ने 37 गोल किए हैं। इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच हाल के दिनों में सबसे रोमांचक मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मैच था। इस मैच के अंतिम क्षणों में श्रीजेश द्वारा पेनाल्टी शूटआउट से आखिरी क्षणों में रोके गए गोल की बदौलत भारत ने 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से भारत ने 5 में जीत हासिल की है जबकि दोनों के बीच आखिरी मैच एफआईएच प्रो लीग में हुआ था जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत दर्ज की थी।
किस दिन होगा भारत-जर्मनी का मुकाबला
भारत और जर्मनी के बीच पेरिस ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा। भातरीय समय के मुताबिक ये मैच रात 10,30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 वन और स्पोर्ट्स 18 टू चैनल पर किया जाएगा। इस मैच की लाइल स्ट्रिमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी।