Paris Olympics 2024, India Schedule, News, Medal Tally And More: स्वप्निल कुसाले गुरुवार एक अगस्त 2024 को पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मेडल राउंड में हिस्सा लेकर पेरिस ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में तीसरा पदक दिलाने का लक्ष्य रखेंगे।

स्वप्निल कुसाले की स्पर्धा पेरिस ओलंपिक के छठे दिन सबसे अधिक देखी जाने वाली स्पर्धाओं में से एक होगी, क्योंकि भारत अकेले पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में तीसरा पदक जीत सकता है। स्वप्निल कुसाले के पोडियम पर पहुंचने से भारत पहली बार 1 ओलंपिक में 1 ही खेल में 2 से अधिक पदक जीतेगा।

India at Paris Olympics 2024 Day 6 Live: यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक के छठे दिन की लाइव कवरेज

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पर भी सबका ध्यान होगा। भारतीय हॉकी टीम 1 अगस्त को संभवतः पेरिस ओलंपिक के अपने अभियान में अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करेगी। भारतीय हॉकी टीम का सामना पूल बी के अपने चौथे मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से है। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड और आयरलैंड को क्रमशः 3-2 और 2-0 से हराया था, जबकि अर्जेंटीना को 1-1 से बराबरी पर रोका था।

मुक्केबाजी में निकहत जरीन महिला 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगी, जबकि तीरंदाजी में प्रवीण जाधव पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा गोल्फ़, नौकायन के साथ-साथ टेबल टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Paris Olympics 2024, India Schedule, Day 6 (1 August 2024) In Hindi: पेरिस ओलंपिक 2024, भारत कार्यक्रम, दिन 6 (1 अगस्त 2024) हिंदी में

खेलस्पर्धाखिलाड़ीसमय (भारतीय समयानुसार)
एथलेटिक्सपुरुष 20 किमी रेस वाकपरमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंहसुबह 11:00 बजे से
गोल्फपुरुष व्यक्तिगत फाइनलगगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मादोपहर 12:30 बजे से
एथलेटिक्समहिला 20 किमी रेस वाकप्रियंकादोपहर 12:50 बजे से
निशानेबाजीपुरुष राइफल 50 मीटर थ्री पोजीशन (फाइनल)स्वप्निल कुसालेदोपहर 1:00 बजे से
महिला राइफल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन)सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिलदोपहर 3:30 बजे से
हॉकीग्रुप चरण मैचभारत बनाम बेल्जियमदोपहर 1:30 बजे
मुक्केबाजीमहिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टर फाइनल)निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन)दोपहर 2:30 बजे से
तीरंदाजीपुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन)प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)दोपहर 2:30 बजे से
पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन)प्रवीण जाधव (यदि 1/32 में जीते तब)दोपहर 3:10 बजे से
नौकायनपुरुष डिंगी रेस 1विष्णु सरवननदोपहर 3:45 बजे
पुरुष डिंगी रेस 2विष्णु सरवननरेस 1 के बाद
महिला डिंगी रेस 1नेथ्रा कुमाननशाम 7:05 बजे से
महिला डिंगी रेस 2नेथ्रा कुमाननरेस 1 के बाद

Paris Olympics 2024 Live streaming Details In Hindi: Watch Here

पेरिस ओलंपिक 2024 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा (JioCinema) वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत केंद्रित फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 1, स्पोर्ट्स18– 2 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 वैश्विक फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 3, स्पोर्ट्स18– 1 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।