पेरिस ओलंपिक का 11 दिन भारत के लिए काफी अहम है। 6 अगस्त को भारत के कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। ओलंपिक में भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके साथ-साथ पुरुष जैवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग इवेंट में भारत के किशोर जेना भी नजर आएंगे।बात करें रेसलिंग की तो यहां भारत की दिग्गज खिलाड़ी और तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी।

Olympics 2024: जानें क्यों हो रही विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी यूई सुसाकी की चर्चा, जापानी रेसलर ने 14 साल से नहीं गंवाया 1 भी अंतरराष्ट्रीय मैच

इसके बाद उनका सेमीफाइनल मैच थी 6 अगस्त को ही खेला जाएगा। दिन के आखिर में होगा सबसे अहम और बड़ा मुकाबला जब भारतीय हॉकी टीम जर्मनी का सामना करने उतरेगी सेमीफाइनल मैच में। भारत के पास 44 साल बाद पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने का मौका होगा।

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम भी मंगलवार को एक्शन में दिखाई देगी। टीम राउंड ऑफ 16 में चीन का सामना करेगी वहीं भारत की किरण पहल 400 मीटर रेस के रेपेचेज राउंड में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के पास मौका होगा कि वह 6 अगस्त को मेडल की और बड़ा कदम बढ़ाए।

खेलइवेंटखिलाड़ीसमय
टेबल टेनिसटीम इवेंटअचंत शरत कमल, हरमीत देसाई13:00
एथलेटिक्सजैवलिन थ्रोकिशोर जेना13:50
रेसलिंगमहिला 50 किलोग्रामविनेश फोगाट14:30
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर रेपचेजकिरण पहल14:50
एथलेटिक्सपुरुष जैवलिन थ्रोनीरज चोपड़ा15:20
हॉकीसेमीफाइनलभारत बनाम जर्मनी22:30

Paris Olympics 2024 Live streaming Details In Hindi: Watch Here

पेरिस ओलंपिक 2024 वैश्विक फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 3, स्पोर्ट्स18– 1 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत केंद्रित फीड (टीवी): स्पोर्ट्स18– 1, स्पोर्ट्स18– 2 और स्पोर्ट्स18– 1 एचडी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा (JioCinema) वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध।