पेरिस ओलंपिक में 30 जुलाई का दिन भारत के लिए यादगार रहा। यह दिन मनु भाकर के लिए और ज्यादा खास रहा। भारत को चौथे दिन शूटिंग में एक और मेडल मिला मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने भी एक और जबरदस्त जीत हासिल की। बात करें बैडमिंटन की तो भारत की पुरुष जोड़ी ने जीत हासिल की लेकिन महिला डबल्स जोड़ी को हार मिली।

बॉक्सिंग के लिए भी भारत के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा। भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गए वहीं युवा बॉक्सर जैस्मिन भी राउंड ऑफ 32 के आगे नहीं बढ़ सकी। भारत के युवा तीरंदाज धीरज भी ग्राउंड का 64 के मुकाबले से बाहर हो गए।

समय खेलखिलाड़ीइवेंट्सपरिणाम
12:30शूटिंगपृथ्वीराज तोंडाइमानमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिननहीं कर पाए क्वालिफाई
12:30शूटिंगश्रेयसी सिंह
राजेश्वरी कुमारी
महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन पहला दिन 21वें स्थान पर रहे।
13:00शूटिंगमनु भाकर और सरबजोत सिंहब्रॉन्ज मेडल मैचब्रॉन्ज मेडल जीता
13:40रोउिंगबलराज पंवारमेंस स्कल्स क्वार्टर फाइनल क्वालिफिकेशन राउंड के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई
16:45हॉकीभारत बनाम आयरलैंडपुरुष टीम पूल मैचभारत ने 2-0 से जीता मैच
17:14आर्चरीअंकिता भक्त
भजन कौर
महिला इंडिविजुअल राउंड ऑप 64अंकिता भक्त बाहर
भजन कौर राउंड ऑफ 16 में पहुंचीं
18:20बैडमिंटनअश्विनी पोनाप्पा और तनीषा क्रास्टोमहिला डबल्स ग्रुप राउंडआखिरी ग्रुप राउंड मैच हारी
19:16बॉक्सिंगअमित पंघालराउंड ऑफ 164-1 से हारे
21:24बॉक्सिंगजैसमीनराउंड ऑफ 325-0 से हारीं
22:46आर्चरीधीरजराउंड ऑफ 64हार
01:12 (31 जुलाई)बॉक्सिंगप्रीति पंवारराउंड ऑफ 163-2 से हारीं मुकाबला