अविनाश साबले ने सोमवार (5 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। 8:15.43 मिनट का समय निकालकर साबले अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे। इससे उन्हें इस स्पर्धा में शीर्ष 15 प्रतियोगियों में जगह मिली। स्टीपलचेज प्रतियोगिता में तीन हीट होती हैं, जिसमें प्रत्येक हीट से शीर्ष पांच एथलीट फाइनल राउंड में पहुंचते हैं।

साबले ने पिछले महीने पेरिस डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8:09.91 मिनट का समय निकालकर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन किया था। पेरिस ओलंपिक में साबले की हीट में मोरक्को के मोहम्मद टिंडौफ्ट का दबदबा रहा। वह 8:10.62 मिनट के समय के साथ शीर्ष पर रहे। उनके ठीक पीछे इथियोपिया के सैमुअल फिरेवु थे, जिन्होंने 8:11.61 मिनट का समय मिकालकर दूसरा स्थान हासिल किया।

साबले का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा

केन्या के अब्राहम किबिवोट 8:12.02 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि जापान के रयुजी मिउरा ने 8:12.41 मिनट के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे। 15 फाइनलिस्ट्स के ओवरऑल टाइमिंग को देखते हुए क्वालिफाइंग राउंड में साबले का प्रदर्शन प्रभावशाली था। भारतीय एथलीट ने हीट की शुरुआत ठीक एक लैप तक सबसे आगे रहकर की। इसके अंत में केन्या के अब्राहम किरीवोट ने उनको आसानी से पीछे छोड़ दिया। साबले धीरे-धीरे पांचवें स्थान पर आ गए,जो क्वालिफिकेशन के लिए अंतिम स्थान था।

फाइनल में अच्छा प्रदर्शन लक्ष्य

क्वालिफाइंग रेस को लेकर साबले ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य फाइनल के लिए क्वालिफाई करना था। अगला लक्ष्य इसमें अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “रेस अच्छी रही। पहला लक्ष्य फाइनल में जाना था। अगला लक्ष्य इसमें अच्छा प्रदर्शन करना है।”

साबले ने क्या कहा?

टोक्यो ओलंपिक में अपने हीट में सातवें स्थान पर रहने के बाद फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहने के बाद से साबले ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ” एशियाई खेलों के बाद अक्टूबर-नवंबर से ही मैंने कड़ी मेहनत की है। पिछले ओलंपिक में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। इस ओलंपिक में मुझे कुछ करना है। देखते हैं। बाकी मेहनत मेरी तरफ से अच्छी है। मुझे मानसिक रूप से तैयार होना है और अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मैं तैयार रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। प्रतिस्पर्धा बहुत है। मेरी तैयारियों के आधार पर परिणाम अच्छे होंगे।”