Paris Olympics Day 6 India Schedule, Medals List, Tally, Results: पेरिस ओलंपिक का छठे दिन यानी 1 अगस्त 2024 भारत के लिए जितनी खुशी लाया उससे ज्यादा गम लाया। दिन की शुरुआत तो मेडल से हुई लेकिन दिन का अंत आते-आते भारत की मेडल की कई उम्मीद टूट गई।
एक के बाद एक दावेदार ओलंपिक से बाहर होते रहे और दिन के अंत में यह सवाल उठने लगा कि क्या भारत की मेडल संख्या दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाएगी। पेरिस ओलंपिक्स के छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने भारत का खाता खोला। उन्होंने पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में कांस्य पदक जीता। कुसाले इस इवेंट में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले और पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पूल बी में सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से हुआ। बेल्जियम ने भारत को 2-1 से मात दी। मुक्केबाजी में महिला 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन हार गईं।। तीरंदाजी में पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में प्रवीण जाधव भी हार गए।
Paris Olympics Medal Tally Watch Here
बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय का आमना-सामना हुआ। लक्ष्य सेन ने 2-0 से मैच अपने नाम किया और अगले राउंड में जगह पक्की की। वुमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में में पीवी सिंधु का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से हुआ और उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।। मेंस डब्लस के क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग का चिया-सोह की मलेशियाई जोड़ी से हुआ जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओलंपिक मेडल की बड़ी उम्मीद टूटी।
यह पहला मौका है जब पीवी सिंधु ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगी। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप या ओलंपिक में किसी चीन की खिलाड़ी से हारी हैं।
पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल की उम्मीद को एक और बड़ा झटका। पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल में चीन की हे बिंग जिओ ने उन्हें 21-19, 21-14 से हारीं। इसके साथ ही बैडमिंटन के महिला वर्ग में भारत की चुनौती खत्म हो गई।
पीवी सिंधु पहला मैच बहुत करीब आकर हारीं। चीन की हे बिंग ने उन्हें 21-19 से मात दी। पिछड़ने के बावजूद सिंधु ने वापसी करके एक समय पर स्कोर 19-19 कर दिया था लेकिन इसके बाद मैच पॉइंट बचा नहीं सकीं।
हे बिंग ने पहले गेम के ब्रेक तक 11-9 की लीड हासिल की। सिंधु गेम की शुरुआत में 0-4 से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे वापसी की।
पीवी सिंधु और चीन की ही बिंग जाओ, महिलाओं के सिंगल्स वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने हैं। सिंधु ने तीन साल पहले आज के ही दिन चीन की इसी खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
भारत के लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणॉय को प्रीक्वार्टर फाइनल में मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। उन्होंने प्रणॉय को 21-12,21-6 से मात दी। लक्ष्य ने मैच के बाद किसी तरह का जश्न नहीं मनाया।
लक्ष्य सेन और एच एस प्रणॉय पुरुषों के सिंगल्स वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने हैं। यहां एक भारतीय तक क्वार्टर फाइनल में जाना तय है। सात्विक-चिराग के बाहर होने के बाद भारत को अब पुरुष सिंगल्स और पीवी सिंधु से उम्मीदें हैं।
भारत की मेडल की तीन उम्मीद आज टूट गई।
1) बॉक्सर निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल मैच हारीं
2) सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं।
3) सात्विक-चिराग की पुरुष डबल्स जोड़ी क्वार्टर फाइनल मैच हारी।
सात्विक-चिराग का ओलंपिक मेडल का सपना टूट गया। उन्हें क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशियाई जोड़ी से 21-14,14-21,21-16 से हारे। सात्विक-चिराग को मेडल का सबसे बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा था। हालांकि वह ब्रॉन्ज मेडल मैच तक भी नहीं पहुंच सके। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इस जोड़ी ने पिछले तीन मैचों में इस मलेशियाई जोड़ी का मात दी थी लेकिन सबसे बड़े मंच पर भारतीय जोड़ी मौका चूक गई।
निर्णायक गेम में भारत ने ब्रेक तक 11-9 की लीड हासिल कर ली है। भारतीय टीम पूरे गेम के दौरान पिछड़ रही थी। 9-9 के स्कोर के बाद सात्विक-चिराग ने 10वां अंक हासिल करके पहली बार बढ़त बनाई। भारत को अगर मेडल मैच खेलना है तो यह मैच जीतना अहम हैै।
सात्विक-चिराग की जोड़ी को दूसरे गेम में 21-14 से हारी। मैच का फैसला अब आखिरी गेम से होगा। भारतीय जोड़ी से गोल्ड की उम्मीदें जताई जा रही हैं। उनके लिए यह मैच जीतना बहुत अहम है।
मलेशियाई जोड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की। उन्होंने ब्रेक तक 11-10 की लीड हासिल की। भारतीय जोड़ी मैच को दूसरे ही गेम में खत्म करना चाहेगी। उनके पास इतिहास रचने का मौका है।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला मैच 21-13 से अपने नाम किया। ब्रेक तक दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय जोड़ी ने लीड हासिल की और गेम जीतने तक इस लीड को बनाए रखा।
भारतीय जोड़ी ने पहले गेम के ब्रेक तक 11-10 की लीड हासिल कर ली है। दोनों के कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक-एक अंक के लिए कड़ी प्रतियोगिता हो रही है।
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी औऱ चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी का सामना कर रहे हैं। इस जोड़ी के साथ उनका बीते कई सालों से कड़ा मुकाबला जारी है।
अंजुम मौद्गिल और सिफ्त कौर सामरा दोनो के लिए प्रोन राउंड के बाद भी अच्छा नहीं कर सके। मौद्गिल एक समय पर टॉप 10 में थी लेकिन अब वह 21वें स्थान पर हैं। उनका स्कोर 390-19x है। वहीं सामरा 388-18x के साथ 26वें स्थान पर हैं।
नीलिंग राउंड (घुटने पर बैठकर निशाना लगाना) के बाद भारत की अंजुम मौद्गिल 196-8x के साथ नौवें स्थान पर हैं। वहीं सिफ्त कौर सामरा 193-8x के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर हैं।
महिलाओं का 50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल इवेंट का क्वालिफाइंग राउंड शुरू हो चुका है। भारत की ओर से एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौद्गिल भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
20km महिला रेस वॉक इवेंट खत्म हो चुका है। भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 1:39:55 का समय निकालकर 41वां स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में पहली हार मिली। ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने भारत को 2-1 से मात दी। भारत ने पहले हाफ में 1-0 की लीड हासिल की थी लेकिन बेल्जियम ने वापसी करते हुए दूसरे हाफ में दो गोल दाग दिए। यह भारत की पूल बी में पहली हार है वहीं बेल्जियम अब तक इस ग्रुप में अजेय है।
भारत के प्रवीण जाधव व्यक्तिगत इवेंट के राउंड ऑफ 32 में हारकर बाहर हो गए। उन्हें चीन के काओ वेनचाउ ने 6-0 से मात दी।
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में चीन की टॉप सीड का सामना कर रही हैं। वह पहले दो राउंड के बाद पिछड़ रही है।
44वें मिनट में बेल्जियम को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला। दो बार श्रीजेश ने सैव किया लेकिन तीसरे री-पेनल्टी में गोल लाइन के एकदम सामने भारतीय डिफेंडर्स और बेल्जियम अटैकर्स के बीच लड़ाई देखने को मिली। हालांकि डोहमैन ने उसे गोल में बदला। बेल्जियम अब 2-1 से आगे है।
बेल्जियम ने मैच में बराबरी कर ली है। डी स्लूवर ने सर्कल के लेफट से अटैक किया, गोल को रोकने के लिए पीआर श्रीजेश आगे आए। गेंद उनके पीछे गई और गोल के सामने खड़े स्टॉकब्रोरेक्श ने उसे नेट में डालकर गोल किया। दूसरे हाफ की शुरुआती पांच मिनट में ही बेल्जियम ने बराबरी कर ली है।
18वें मिनट में भारत ने बेल्जियम के खिलाफ 1-0 की लीड हासिल की।डी स्लोवप ने सर्कल के किनारे पर गेंद को खोया, अभिषेक ने मौके को भुनाया। उन्होंने इसे गोल में डाला।
भारत ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में तीन मेडल जीते हैं। यह पहला मौका है जब भारत ने किसी एक ओलंपिक में किसी एक खेल में तीन मेडल जीते हैं। भारत के लिए यह ऐतिहासिक मौका है।
भारत के स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया। उन्होंने 50 मीटर थ्री पॉजिशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कुसाले इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 451.4 का स्कोर हासिल किया। वह उस राउंड में दूसरे स्थान पर यूक्रेन के निशानेबाज से केवल 0.5 अंक दूर थे।
छठे मिनट में भरत ने राइट फ्लैंक से सेंटर में एंट्री ली, लेकिन बेल्जियम गेंद को क्लियर किया। वहीं इसी मिनट में बेल्जियम ने भी भारत के डी में घुसने की कोशिश की लेकिन वह भी शॉट नहीं ले पाएं।
भारतीय हॉकी टीम भी अब एक्शन में है। ग्रुप राउंड के चौथे मैच में टीम आज बेल्जियम का सामना करेगी। ओलंपिक मेडलिस्ट बेल्जियम ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6-2 से मात दी है।
प्रोन राउंड (लेटकर) में कुसाले ने बेहतर करने की कोशिश की। वह अब 310.1 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।