ओलंपिक पदक विजेता और नॉर्वे के मशहूर फ्रीस्टाइल स्कीयर औडन ग्रोएनवोल्ड (Audun Groenvold) की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। 49 वर्षीय औडन ग्रोएनवोल्ड को छुट्टियों के दौरान आसमानी बिजली ने अपना शिकार बना लिया। जब नॉर्वे में 12 जुलाई को उन पर बिजली गिरी तब वह पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। अस्पताल में 4 दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद 16 जुलाई को उनका निधन हो गया।
2010 विंटर ओलंपिक में जीता था कांस्य पदक
औडन ग्रोएनवोल्ड ने 2010 के वैंकूवर विंटर ओलंपिक में मेन्स स्की क्रॉस इवेंट में कांस्य पदक जीता था। वह तीन बच्चों के पिता थे और नॉर्वे में स्कीइंग के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम थे। उनकी पत्नी क्रिस्टिन टांडबर्ग हॉग्शा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखी।
तुम्हारा जाना अपूरणीय क्षति: पत्नी
क्रिस्टिन ने लिखा, ‘औडन तुम मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और पिछले 20 वर्षों से मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे। यह छुट्टी एक खूबसूरत यादगार बनने वाली थी, लेकिन पिछले शनिवार तुम हम सबको छोड़कर चले गए। बिजली गिरने के बाद तुम्हें अस्पताल पहुंचाया गया और तुरंत उपचार भी मिला, लेकिन हम तुम्हें बचा नहीं सके। सना, सेल्मा, विलियम और मैं तुम्हें हमेशा अपने दिल में संजोए रखेंगे। तुम्हारा जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है।’
महान खिलाड़ी थे औडन ग्रोएनवोल्ड
नॉर्वे स्की फेडरेशन ने भी औडन ग्रोएनवोल्ड के निधन की पुष्टि की है। संस्था की अध्यक्ष टोवे मो डाइर्हॉग ने गहरा शोक जताते हुए कहा, ‘नॉर्वेजियन स्कीइंग ने एक ऐसे शख्स को खो दिया है, जिसने अल्पाइन और फ्रीस्टाइल दोनों स्कीइंग कम्युनिटीज को बेहद समर्पण के साथ सेवा दी। औडन एक महान खिलाड़ी थे। वह बाद में राष्ट्रीय स्की क्रॉस टीम के कोच भी बने। उनका योगदान अमूल्य था।’
बेहद दुखद और दिल तोड़ने वाली खबर
औडन के पूर्व कोच मारियस अर्नेसेन ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह खबर बेहद दुखद और दिल तोड़ने वाली है। औडन सिर्फ एथलीट ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा थे।’ औडन ग्रोएनवोल्ड की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने केवल उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे नॉर्वे को शोक में डाल दिया है। वह अपने पीछे गौरवशाली खेल करियर, 3 बच्चों और एक टूटे हुए परिवार को छोड़ गए हैं।