अमेरिका के स्टार तैराक माइकल फेल्प्स ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक बार फिर 4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले तैराकी में गोल्ड मेडल जीता है। ओलंपिक में यह उनका 19वां गोल्ड मेडल है। फेल्प्स जब अपनी तैराकी कर रहे थे तब पूरी दुनिया उन्हें लाइव टीवी पर देख रही थी। इसी दौरान जब अपनी तैराकी खत्म करके वह साथी तैराक नेथन ऐड्रियन को पूल से बाहर निकालने पहुंचे तो उनके शरीर पर कुछ निशान दिखाई दिए।

लाइव टीवी पर दिखा कि उनकी पीठ और कंधे पर कुछ गहरे धब्बे थे। इन निशान के बारे में लोगों ने कई तरह के अनुमान लगाए, जैसे कुछ का मानना था कि यह कोई नया टैटू हो सकता है, या फिर हो सकता है वह टेनिस बॉल्स पर लेट गए हों। मगर हम आपको बताएंगे इसके पीछे का राज-

Michael Phelps, Olympic Games Rio 2016, michael phelps swimming, Michael Phelps Gold, Michael Phelps win Gold, American Swimmer Michael Phelps, Michael Phelps 19th Gold, Rio Olympic Games, Rio Olympic Games Michael Phelps, michael phelps swimming videos, michael phelps swimming videos olympics, michael phelps swimming technique, michael phelps rio 2016, michael phelps rio 2016 olympics events, michael phelps gold medal, michael phelps gold medal race, rio olympics swimming
लाइव टीवी पर दिखा कि उनकी पीठ और कंधे पर कुछ गहरे धब्बे थे। (Photo: AP)

दरअसल यह cupping नाम की एक थेरेपी में किए गए निशान हैं। इस थेरेपी का इस्तेमाल एथलीट की मसल्स को बेहतर बनाए रखने के लिए किया जाता है, ताकि प्रतियोगिता के दौरान वह अपना बेस्ट कर सके। cupping थेरेपी में कुछ ग्लास के कप को गर्म किया जाता है और फिर एथलीट की स्किन पर रख दिया जाता है। इससे एथलीट की मसल्स को रिलैक्स होने में मदद मिलती है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस तकनीक को सही नहीं मानते, मगर फेल्प्स इस तकनीक का हमेशा इस्तेमाल करते हैं।

Read More: कैनेडियन स्वीमर जो रेस से पहले दिखाता है मिडल फिंगर

शायद यही वजह है कि फेल्प्स अब तक ओलंपिक में 19 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं। अपने पांचवें ओलंपिक खेलों में उतरे 31 वर्षीय फेल्प्स ने अमरीकी टीम को चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले टीम का स्वर्ण पदक जीतने में मदद की। यह उनका ओलंपिक में कुल 23वां पदक भी है।

Read More:  जानिए दूसरे दिन भारतीय प्रतियोगिताओं का क्या रहा रिजल्ट