Olympic Prize Money: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने अपने देश पाकिस्तान के लिए 32 साल के बाद गोल्ड मेडल जीता। पेरिस में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम मे ऐतिहासिक थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीता जबकि भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए 1992 के बाद गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया तो वहीं नीरज ने भारत के लिए जैवलिन थ्रो इवेंट में लगातार दो बार मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया।

नदीम को मिले 50 हजार डॉलर

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का फेंका तो वहीं नीरज ने भी अपना दूसरे थ्रो 89.45 मीटर का फेंका। ये इस सीजन में नीरज का बेस्ट थ्रो भी रहा और उन्हें इस बार गोल्ड नहीं मिल पाया। नदीम को गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्राइज मनी दी गई जिसका ऐलान इस बार किया गया था। वैसे ओलंपिक की शुरुआत 1986 में हुई थी, लेकिन इससे पहले किसी भी इवेंट में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल दिए जाते थे और पेरिस ओलंपिक 2020 तक यही नियम था, लेकिन इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स ने गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम देने की घोषणा की थी। अब नए नियम के तहत नदीम को गोल्ड मेडल जीतने के बाद इनाम के रूप में 50 हजार डॉलर दिए गए (41.60 लाख रुपये) और पाकिस्तान करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 1 करोड़ 40 लाख होता है।

नीरज चोपड़ा रह गए खाली हाथ

नीरज ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने सीजन का बेस्ट थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल जीता, लेकिन प्राइज मनी के रूप में उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया। दरअसल वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से इस बार जो नया नियम बनाया गया उसके तहत सिर्फ गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को ही प्राइन मनी दी जाएगी। इस नियम के तहत ही नीरज चोपड़ा इनामी राशी हासिल नहीं कर पाए। वैसे 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक से एथलेटिक्स के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को भी प्राइज मनी दी जाएगी।