ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में प्रोविशनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चोट से उबर रहे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं युवा लेग स्पिनर तनवीर संघा, नैथ एलिस और एरॉन हार्डी को चुना नहीं गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार साल 2015 में वर्ल्ड कप जीता था जब वह मेजबान था। सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली टीम एक बार फिर खिताब पर कब्जा करने को बेताब है।

तनवीर संघा को नहीं मिला मौका

संघा को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में जगह दी गई थी जहां उन्होंने पहले दो टी20 में पांच विकेट लिए थे। हालांकि बोर्ड ने भारत जाने वाली टीम में दो स्पिनर्स को मौका देने का फैसला किया जिसमें एडम जैम्पा और एश्टन एगर का नाम शामिल है। भारत की पिचों को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है।

चोटिल खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम के कप्तान पैट कमिंस अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। उनके अलावा स्टीव स्मिथ, बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल भी चोटिल हैं लेकिन फिर भी उन्हें टीम में मौका दिया गया है। यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए थे। टीम को उम्मीद है कि भारत के लिए उड़ान भरने से पहले खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित कर देंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा