तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी एशिया कप और पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनने के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के साथ प्रबल दावेदार दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह बीते लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर रहे। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी की है।

हार्दिक पंड्या से आगे है जसप्रीत बुमराह

पंड्या को नियमित टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बना दिया गया है जबकि बुमराह को शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बनाया गया है जिससे वह बड़ौदा के इस आल राउंडर को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे तो बुमराह पंड्या से आगे हैं।’

एशिया और वर्ल्ड कप में कप्तानी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

उन्होंने आगे कहा, ‘बुमराह 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पंड्या से पहले एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए बुमराह को वनडे में उपकप्तान बनाते हुए देखें तो कोई हैरानी नहीं होगी। यही कारण है कि उन्हें ऋतुराज की जगह आयरलैंड में कप्तानी सौंपी गई।’’ बुमराह चोटिल होने से पहले टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार थे। उनकी और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या पर भरोसा जताया।

हार्दिक पंड्या को दिए गए थे कई मौके

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस साल 36 के हो जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई उनका वर्कलोड मैनेज करना चाहती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित ने कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है। टी20 सीरीज में ज्यादातर समय हार्दिक पंड्या को ही कप्तानी दी गई थी। हाल ही में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 3-2 से हारा था जिसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए गए थे।