भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही सभी मेजबान अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुके हैं। अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरुण जेटली स्टेडियम को दी गई है। दिल्ली के इस स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरुआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी।

दिल्ली के स्टेडियम को काम की जरूरत

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है। मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है। भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा।

10 हजार सीट बदलेगा डीडीसीए

मनचंदा ने कहा ,‘‘हमे पांच मैचों की मेजबानी दिये जाने के लिये हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं। हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे। इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।’’ अरुण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा।

जुलाई में स्टेडियम में का मुयाना करेगी आईसीसी-बीसीसीआई की टीम

उन्होंने कहा ,‘हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम , सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे । हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जायेगा। यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है।’’ उन्होंने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी। दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है। यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा। बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं।