स्टीवन स्मिथ ने विषम परिस्थितियों में नाबाद 102 रन की कप्तानी पारी खेलकर आज यहां इयान बेल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर तीन विकेट से जीत दर्ज करके त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने के साथ भारत को भी ‘लाइफलाइन’ दी।
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित करने वाले स्मिथ पहली बार वनडे में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने फिर से दिखाया कि इस जिम्मेदारी में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया। इससे ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में सात विकेट पर 304 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा।
स्मिथ की इस शतकीय प्रयास से बेल की 141 रन की जानदार पारी भी बेकार चली गयी। बेल ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले इंग्लैंड केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बेल के अलावा जो रूट (69) और मोईन अली (46) ही उल्लेखनीय योगदान दे पाये। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 303 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बल मिला है, लेकिन इसके लिये उसे अपने अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया अब तीन मैच में 13 अंक लेकर खिताबी मुकाबले में पहुंच चुका है जबकि इंग्लैंड के तीन मैच में पांच अंक हैं। भारत ने अभी तक दोनों मैच गंवाये हैं।
आरोन फिंच (32) और शॉन मार्श (45) ने पहले विकेट के लिये 76 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इन दोनों के अलावा कैमरून वाइट (शून्य) के 16 रन के अंदर आउट होने से टीम संकट में पड़ गयी। स्टीवन फिन ने मार्श और वाइट को अपने एक ओवर में पवेलियन भेजा।
स्मिथ ने यहां से जिम्मेदारी भरी पारी खेली और कप्तान के रूप में अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने। उनसे पहले माइकल हसी ने यह कारनामा किया था। स्मिथ दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक लगाये।
स्मिथ ने इस बीच ग्लेन मैक्सवेल (37) के साथ चौथे विकेट लिये 69 रन, जेम्स फॉकनर (35) के साथ पांचवें विकेट के लिये 55 रन और ब्रैड हैडिन (42) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
आखिरी क्षणों में हालांकि हैडिन और मोएजेस हेनरिक्स (चार) के विकेट गंवाने से मैच थोड़ा रोमांचक बन गया था लेकिन स्मिथ एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने जेम्स एंडरसन पर छक्का जड़कर अपना स्कोर 98 रन पहुंचाया और फिर क्रिस वोक्स के अगले ओवर में एक रन लेकर वनडे में अपना तीसरा शतक पूरा किया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, वोक्स और फिन ने दो दो विकेट लिये।
इससे पहले इंग्लैंड की पारी बेल के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने अपने करियर का चौथा शतक लगाया। भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाने वाले बेल ने अपनी 125 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का जमाया। बेल ने मोईन अली के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 113 रन बनाये। आखिरी दस ओवर में हालांकि तस्वीर बदल गई। अली को 23वें ओवर में फॉकनर ने आउट किया जबकि जेम्स टेलर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बेल को इसके बाद जो रूट के रूप में अच्छा साथी मिला जिनके साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के मध्यम तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू (49 रन देकर दो विकेट) ने बेल को 43वें ओवर में पवेलियन भेजा। एक गेंद बाद संधू ने कप्तान इयोन मोर्गन को खाता खोलने का मौका दिये बिना आउट कर दिया। दूसरी ओर अपना आठवां वनडे अर्धशतक जमाने वाले रूट को पैट कमिंस ने पवेलियन लौटाया।
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (25) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन किया। आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 27 रन बने जबकि तीन विकेट भी गिरे।
खेल त्रिकोणीय इंग्लैंड स्कोर
इंग्लैंड पारी :
मोईन अली का डोहर्टी बो फॉकनेर 46
इयान बेल का स्टार्क बो संधू 141
जेम्स टेलर का फॉकनेर बो हेनरिक्स 05
जो रूट का फिंच बो कमिंस 69
इयोन मोर्गन का हाडिन बो संधू 00
जोस बटलर रन आउट 25
रवि बोपारा बो स्टार्क 07
क्रिस वोक्स रन आउट 00
स्टुअर्ट ब्राड नाबाद 00
अतिरिक्त : 10 रन
कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर 303 रन
विकेट पतन : 1/113, 2/132, 3/253, 4/254, 5/275, 6/303, 7/303, 8/303
गेंदबाजी :
स्टार्क 10-0-60-1
कमिंस 10-0-74-1
संधू 10-0-49-2
मैक्सवेल 3-0-22-0
फॉकनेर 10-0-59-1
हेनरिक्स 7-0-34-1
ऑस्ट्रेलिया पारी :
आरोन फिंच बो मोईन अली 32
शॉन मार्श का बेल बो फिन 45
स्टीवन स्मिथ नाबाद 102
कैमरून वाइट पगबाधा बो फिन 00
ग्लेन मैक्सवेल का रूट बो अली 37
जेम्स फॉकनर का बेल बो वोक्स 35
ब्रैड हैडिन का बेल बो वोक्स 42
मोएजेस हेनरिक्स रन आउट 04
मिशेल स्टार्क नाबाद 01
अतिरिक्त : लेग बाई 03, वाइड 03 : 06
कुल : 49 . 5 ओवर में, सात विकेट पर : 304
विकेट पतन : 1-76, 2-92, 3-92, 4-161, 5-216, 6-297, 7-302
गेंदबाज़ी:
क्रिस वोक्स 9.5-0-58-2
जेम्स एंडरसन 10-0-56-0
स्टुअर्ट ब्रॉड 9-0-61-0
मोईन अली 10-0-50-2
स्टीवन फिन 10-0-65-2
रवि बोपारा 1-0-11-0