वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। उंगली टूटने के कारण फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीफर्ट का 2025 में स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा का है। 50 से ज्यादा का औसत भी दमदार है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC)ने मिच हे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

सीफर्ट को नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए फोर्ड ट्रॉफी में वेलिंगटन फायरबर्ड्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी, लेकिन बाद में स्कैन में उनकी दाहिनी तर्जनी उंगली (index finger) में फ्रैक्चर का पता चला। सीफर्ट की चोट पर बात करते हुए मुख्य कोच रॉब वाल्टर महत्वपूर्ण सीरीज से पहले अपने टी20 सेटअप के एक अहम सदस्य के बाहर होने से निराश थे।

रॉब वाल्टर क्या बोले

वाल्टर ने कहा, “हम सभी टिम के लिए दुखी हैं। शीर्ष क्रम में पावर और विकेटकीपर की भूमिका को देखते हुए वह इस टी20 टीम के एक अहम सदस्य हैं। अगले पांच मैचों में उनकी कमी खलेगी। हमें उम्मीद है कि टिम जल्दी ठीक हो जाएंगे और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करेंगे।”

सीफर्ट का प्रदर्शन

सीफर्ट ने 77 मैचों की 72 पारियों में 29.83 के औसत और 142.52 के स्ट्राइक रेट से 1850 रन बनाए हैं। इसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। 2025 में उन्होंने 16 मैचों की 14 पारियों में 50.81 के औसत और 164.41 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं।

मिचे हे का प्रदर्शन

मिचे हे ने नवंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण के बाद से अब तक न्यूजीलैंड के लिए 11 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक (6) शिकार करने का विश्व रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 11 मैचों की 9 पारियों में 87 रन बनाए हैं। नाबाद 41 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज बुधवार (5 नवंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में शुरू होगी।