न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह शतक पर शतक ठोक रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़ा। पहले में भी जड़ा था। बीते एक साल में उन्होंने आधा दर्जन शतक जड़े हैं। इसके लिए उन्होंने केवल 10 पारियां ली हैं। पहले टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार (6 फरवरी) को उन्होंने 31वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 30वां शतक लगाकर डॉन ब्रेडमैन और विराट कोहली को पीछे छोड़ा था।

विलियमसन ने अगली ही पारी में जो रूट, शिवनरायण चंद्रपाल और मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों खिलाड़ियों के 30-30 शतक हैं। अब वह स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं। दोनों के 32-32 शतक हैं। मॉर्डन डे क्रिकेट में फैब फोर बल्लेबाजों में स्मिथ, कोहली, रूट और विलियमसन की गिनती होती है। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ने दो को पीछे छोड़ दिया है।

विलियमसन 109 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन की पारी खेलने वाले विलियमसन दूसरी पारी में 109 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 179 रन बना लिए। उसकी बढ़त 528 रन की हो गई है। डेरिल मिचेल 11 और टॉम ब्लंडेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

नील ब्रांड ने 2 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने 2 विकेट लिए हैं। ब्रांड ने डेवोन कॉनवे को 29 और विलियमसन का विकेट झटका। डेन पैटर्सन ने टॉम लैथम 3 का विकेट लिया। पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाने वाले रचिन रविंद्र ने 12 रन बनाए। रुआन डी स्वार्ड्ट ने उनका विकेट लिया। एसए टी20 के कारण साउथ अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी दौरे पर नहीं आए हैं। इस मैच कप्तान ब्रांड समेत 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।