न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन शुक्रवार को हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 32वां टेस्ट शतक जड़ा। वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। विलियमसन ने 3 रन बनाकर पारी की शुरुआत की और 203 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
विलियमसन ने 172 वीं पारी में 32 शतक पूरा किया। स्टीवन स्मिथ ने इसके लिए 174 पारी लिए थे। रिकी पोंटिंग ने 176 और सचिन तेंदुलकर ने 179 पारी में 32वें शतक तक पहुंचे थे। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने अब अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में सात शतक जड़ दिए हैं। माउंट माउंगानुई में सीरीज के पहले टेस्ट में 33 वर्षीय विलियमसन ने दोनों पारियों (118 और 109) में शतक लगाए थे।
यूनुस खान और जैक्स कैलिस की बराबरी की
कीवी टीम ने अनुभवहीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 281 रन की जीत दर्ज की थी। विलियमसन ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक शतक के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनुस खान के शतक की भी बराबरी की। दोनों के 5-शतक हैं। इस पारी के साथ विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठा शतक जड़ा। न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली।
सबसे तेज 32 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से)
172 – केन विलियमसन
174-स्टीव स्मिथ
176 – रिकी पोंटिंग
179-सचिन तेंदुलकर
193- यूनुस खान
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वाधिक शतक
5- केन विलियमसन
5- यूनुस खान
4- ग्रीम स्मिथ, सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, रामनरेश सरवन
स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ की बराबरी
विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। दोनों के 32-32 शतक हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक के 33 शतक हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट यूनुस खान ने 34-34 शतक हैं। राहुल द्रविड़ के 36, कुमार संगाकारा के 38, रिकी पोंटिंग के 41, जैक्स कैलिस के 45 शतक हैं। सबसे ज्यादा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 51 हैं।
