साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के ( William O’Rourke) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दरअसल, टीम के कप्तान टिम साउदी ने संकेत दिए हैं कि हैमिल्टन टेस्ट में विलियम ओ रूर्के के पास डेब्यू का अच्छा मौका होगा।
विलियम और वैगनर में से खेलेगा कोई
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टिम साउदी ने बताया है कि चौथे गेंदबाज के रूप में विलियम ओ रूर्के और नील वैगनर टीम का हिस्सा हैं। इन्हीं में से किसी को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अन्य तीन तेज गेंदबाज टिम साउदी, मैट हेनरी और काइल जैमिसन हैं।
3 वनडे में हैं 5 विकेट नाम
साउदी ने विलियम को लेकर कहा कि यह अच्छा मौका होगा जब उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। वह 13वें नंबर पर हैं। हालांकि नील वैगनर भी रेस में हैं जिन्होंने लंबे समय तक हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि विलियम ओ’रूर्के ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 6 फीट 4 इंच के इस गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। 3 वनडे में उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं।
फर्स्ट क्लास में हैं 50 विकेट नाम
इसके अलावा विलियम ओ’रूर्के ने फर्स्ट क्लास में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.02 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 23 मैचों में 19.69 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। अपने डेब्यू में उन्होंने 5 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया था।