साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से न्यूजीलैंड आगे है। दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से हेमिल्टन में खेला जाना है। इससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख खिलाड़ी डेरिल मिचेल यह टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

पैर में चोट के कारण मिचेल को दूसरे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। हाल ही में दिक्कत का अनुभव होने के बाद बैटिंग ऑलराउंडर को आगामी मैचों से आराम दिया गया है। 32 वर्षीय मिचेल तीनों प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में प्रमुख खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि 29 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।

डेरिल तीनों प्रारूपों में बेहद महत्वपूर्ण सदस्य

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, ” डेरिल तीनों प्रारूपों में टीम के एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं। आने वाले मैचों के दौरान यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह ठीक रहें। आगे के शेड्यूल देखते हुए हमें लगता है कि अब डेरिल के लिए रिहैब पूरा करने का उपयुक्त समय है।” विल ओ’रूर्के को पहले ही दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था। वह टीम में मिचेल की जगह लेंगे। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या उन्हें पदार्पण का मौका दिया जाता है या न्यूजीलैंड विल यंग को अंतिम एकादश में शामिल करता है।

केन विलियमसन भी नहीं खेलंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज

इस बीच स्टीड ने यह भी पुष्टि की कि नियमित कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा, ” केन की पत्नी इस समय गर्भवती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टी20 के दौरान उनके भी मौजूद रहने की संभावना नहीं है। यदि हम ट्रेंट को चुनना चाहते हैं तो वह उपलब्ध हैं। उनके और मेरे बीच अभी भी बातचीत चल रही है, लेकिन चयन के दृष्टिकोण से हम इस समय उस पर विचार कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हम फैसला कर लेंगे।”