न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड समेत आधा दर्जन यानी 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। डुआन ओलिवियर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने 16 टेस्ट खेले हैं। सेपो मोरेकी ने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रचा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

न्यूजीलैंड ने पहले दिन चायकाल तक 52 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बना लिए थे। केन विलियमसन 52 और रचिन रविंद्र 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉम लाथम 20 और डेवोन कॉनवे 1 रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे को मोरकी ने पवेलियन भेजा। लाथम ने डेन पैटर्सन का विकेट लिया। कीवी टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। दूसरा झटका 17 वें ओवर में लगा।

इन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

साउथ अफ्रीका की टीम ऐसे समय पर न्यूजीलैंड दौरे पर आई है जब एसए 20 लीग चल रहा। प्रोटियाज टीम के प्रमुख खिलाड़ी लीग खेलने में व्यस्त हैं। यही कारण है कि दौरे पर अनुभवहीन टीम आई है। कप्तान नील ब्रांड, एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन और सेपो मोरेकी ने डेब्यू किया।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वैन टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन (डब्ल्यू), डुआन ओलिवियर, त्शेपो मोरेकी, डेन पैटर्सन।

दक्षिण अफ्रीका टीम

नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), मिहलाली मपोंगवाना, डेन पीड्ट, डुआने ओलिवियर, डेन पैटर्सन, खाया जोंडो, शॉन वॉन बर्ग, शेपो मोरेकी, रुआन डी स्वार्ड्ट।

न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल, नील वैगनर, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, विल यंग।