न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच रविवार (3 जनवरी) से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 297 रनों पर सिमट गई। उसके लिए पहली पारी में पूर्व कप्तान अजहर अली 93 रन बनाकर आउट हो गए। वे न्यूजीलैंड में पहला शतक लगाने से चूक गए। दूसरी ओर, किवी गेंदबाज कायेल जेमीसन ने मेहमान टीम पर कहर बरपाया। उन्होंने 5 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान के लिए पारी में अजहर के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 और फहीम अशरफ ने 48 रनों की पारी खेली। अजहर ने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। वे 18वें और न्यूजीलैंड में पहले शतक से चूक गए। 93 रन अजहर का न्यूजीलैंड में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले वो 15 जनवरी 2011 को वेलिंगटन में 67 और 25 नवंबर 2016 को हैमिल्टन में 58 रन बनाकर आउट हुए थे। अजहर अपने करियर में कुल चार बार 90 से 99 रन के बीच रह गए। 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 92 रन, 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 90 रन और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 91 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले जफर गौहर ने 34, आबिद अली ने 25 और नसीम शाह ने 12 रन बनाए। इनके अलावा टीम के 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। ओपनर शान मसूद 0, हारिस सौहेल 1, फवाद आलम 2 और शाहीन अफरीदी 4 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद अब्बास खाता खोले बगैर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए जेमीसन के अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। मैट हेनरी को एक सफलता मिली।

अजहर अली तीसरे ओवर में ही क्रीज पर आ गए थे जब टिम साउदी ने शान मसूद (शून्य) को आउट कर दिया था। उन्होंने पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया। अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद जेमीसन ने कहर बरपाया। उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया तथा फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पवेलियन भेजा। रिजवान और अजहर ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े।