New Zealand Squad for India Tour: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण अगले महीने लिमिटेड ओवर्स के दौरे के लिए भारत नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज और भारत के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीम चुनी हैं।

केन विलियमसन (Kane Williamson) की अनुपस्थिति में भारत दौरे में टॉम लैथम (Tom Latham) न्यूजीलैंड के कप्तानी करेंगे, वहीं गैरी स्टीड (Gary Stead) की जगह बैटिंग कोच ल्यूक रोंची (Luke Ronchi) मुख्य कोच होंगे। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। ल्यूक रोंची (Luke Ronchi) भारत में होने वाली टी-20 सीरीज में भी मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए टीम की घोषणा 9 जनवरी को की जाएगी।

न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Women’s Team) के पूर्व कोच बॉब कार्टर (Bob Carter) और पूर्व स्पिनर पॉल वाइजमैन (Paul Wisemen) उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। भारत दौरे (India Tour) के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) की जगह ऑलराउंडर मार्क चैपमैन (Mark Champmen) और तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) को टीम में शामिल किया गया है।

काइल जैमीसन चयन के लिए अनुपलब्ध (Kyle Jamison not Available for Selection)

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हेनरी शिपले (Henry Shiple) को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) और बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholas) को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है। उन्हें भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा गया था। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamison) अब भी चयन के लिए अनुपलब्ध हैं, क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

न्यूजीलैंड की वनडे विश्वकप के लिए तैयारी (New Zealand’s preparations for the ODI World Cup)

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन (Gavin Larson) ने कहा कि इस दौरे से अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप (ODI World Cup) की तैयारियों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,‘‘ यह अपनी दो मजबूत टीमों को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में उतारने का सुनहरा अवसर है। वनडे विश्व कप में एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में इन टीमों के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेलने तथा परिस्थितियों को समझने का यह उपयुक्त समय है।’ ’

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team for India tour)

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand squad for Pakistan tour)

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और टिम साउदी।