इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया और इस मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
इस मैच में बेशक इंग्लैंड को जीत मिली, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने एक विकेट लेकर भी इतिहास रच दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए साथ ही शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया।
टिम साउथी ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में कीवी तेज गेंदबाज व कप्तान टिम साउथी ने 3 ओवर में 25 रन देकर जॉनी बेयरस्टो के रूप में एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके विकेट की संख्या 141 हो गई और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
टिम साउथी ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा और दूसरे नंबर पर धकेल दिया जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर थे और उनके विकेट की संख्या 140 थी। इस लिस्ट में 130 विकेट के साथ राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के ही ईश सोढ़ी 119 विकेट के साथ चौथे जबकि लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
141विकेट -टिम साउदी
140 विकेट -शाकिब अल हसन
130 विकेट -राशिद खान
119 विकेट -ईश सोढ़ी
107विकेट -लसिथ मलिंगा