न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बुधवार (29 अक्टूबर) को 175 रन पर आउट करके बैकफुट पर ढकेल दिया। सीरीज में लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों शर्मनाक प्रदर्शन किया। पहले वनडे में भी टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई थी। कप्तान हैरी ब्रूक ने शतक नहीं जड़ा होता तो शायद टीम 100 रन के अंदर आउट हो गई होती।

हेमिल्टन में दूसरे वनडे में भी जेमी स्मिथ, बेन डकेट और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी फेल रहे। वहीं कप्तान हैरी ब्रूक और जो रूट अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 10 साल बाद वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रन के अंदर आउट हो गई। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में वेलिंग्टन में वह 123 रन पर आउट हो गई थी। टिम साउदी ने 33 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

कप्तानी से हटाए जाने के बाद बागी हुए मोहम्मद रिजवान, PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया मना

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इंग्लैंड के लिए दूसरे वनडे में जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 34 और जो रूट ने 25 रन बनाए। इसके अलालाव जैकब बेथेल 18, सैम करन 17 और जेमी स्मिथ 13 ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। जोस बटलर और आदिल रशीद 9-9 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायडन कार्स 3 और बेन डकेट 1 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला

न्यूजीलैंड ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। सभी को विकेट मिला। ब्लेयर टिकनर ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए। नाथन स्मिथ ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। जैकब डफी, ज़कारी फाउल्केस, मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। चोटिल मैट हेनरी की जगह ब्लेयर टिकनर को मौका दिया। इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। ल्यूक वुड की जगह जोफ्रा आर्चर को मौका दिया।