न्यूजीलैंड ने रविवार (26 अक्टूबर) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 35.2 ओवर में 223 रन पर आउट पर समेट दिया। कप्तान हैरी बूक्र ने 101 गेंद पर 135 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की लाज बचा ली। एक समय ऐसा लग रहा था कि अंग्रेज 100 के अंदर निपट जाएंगे। 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। वह कुल मिलाकर 25 रन बना पाए। भला हो कि हैरी ब्रूक को जेमी ओवर्टन का साथ मिल गया।

इंग्लैंड ने 56 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओवर्टन और ब्रूक ने 87 रन जोड़े और इंग्लैंड का स्कोर 143 तक पहुंचा दिया। ओवर्टन के आउट होने के बाद ब्रूक ने आखिरी विकेट के लिए ल्यूक वुड के साथ 57 और आदिल रशीद के साथ 9वें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की। इन साझेदारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम 200 का आंकड़ा पार कर पाई।

डकेट, रूट और बटलर सब फेल

न्यूजीलैंड के लिए जकारी फाउल्केस ने 4 और जैकब डफी ने 3 विकेट लिए। माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में मेजबान कीवी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड को पहली ही गेंद पर झटका लग गया। जेमी स्मिथ को मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बेन डकेट 2, जो रूट 2 और जैकब बेथल 2 रन बनाकर आउट हुए। जकारी फाउल्केस ने तीनों को आउट किया।

जकारी फाउल्केस ने 4 विकेट झटके

जोस बटलर 4 को मैट हेनरी ने आउट किया। सैम करन को 6 रन को जकारी फाउल्केस ने अपना चौथा शिकार बनाए। जेमी ओवर्टन 54 गेंद पर 46, ब्रायडन कार्स 0 और आदिल रशीद 4 को जैकब डफी ने पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड के लिए जकारी फाउल्केस ने 41 रन देकर 4 और जैकब डफी ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच हेनरी ने 53 रन देकर 2 और मिचेल सैंटनर ने 22 रन देकर 1 विकेट लिए।