ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से यानी शुक्रवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान व तेज गेंदबाज टिम साउदी एक ऐसा टेस्ट रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज अपने नाम कर लेंगे जो इससे पहले किसी ने नहीं किया था। टिम साउदी का यह 100वां टेस्ट मैच होगा और वह इसके साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले वर्ल्ड के पहले फास्ट बॉलर बन जाएंगे।

साउदी खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच

टिम साउदी ने अब तक 161 वनडे, 123 टी20 इंटरनेशनल मैच और 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड क्रिकेट में हर प्रारूप में 100-100 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। टिम साउदी से पहले 100 या उससे ज्यादा टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और रॉस टेलर हैं, लेकिन अब साउदी इन तीनों के साथ इस खास समूह में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे प्लेयर बनेंगे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेले हैं।

केन विलियसन भी खेलेंगे 100वां टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टिम साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें प्लेयर भी बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैकुलम और रॉल टेलर ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। टिम साउदी के अलावा इस टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियसन भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। आपको बता दें कि इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू ने कीवी टीम को 172 रन के बड़े अंतर से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इस टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20आई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।