पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया और इस सीरीज को 2-0 से जीत लिया। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला था और कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 281 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मैच को जिताने वाली खेलने वाले एलेक्स कैरी (नाबाद 98 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वहीं इस टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैच हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टेस्ट सीरीज में हेनरी जहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे तो वहीं ग्रीन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे और वह भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के दावेदार थे।
मैट हेनरी ने 2 मैचों में लिए 17 विकेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैच हेनरी को इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। उन्होंने इस खिताब के लिए सबसे बड़ा दावेदार बने कैमरन ग्रीन को पीछे छोड़ दिया। मैच हेनरी ने कंगारू टीम के खिलाफ दो मुकाबले में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की और उन्होंने कुल 17 कंगारू बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। हेनरी का इस टेस्ट सीरीज मे बेस्ट गेंदबाज 67 रन देकर 7 विकेट रहा तो वहीं उन्होंने दो बार फाइफर लेने का भी कमाल किया। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 84.2 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 17 ओवर मेडन फेंके और इकॉनामी रेट उनका 3.16 का रहा।
कैमरन ग्रीन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करा लिया। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन रहे जिन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 79.33 की औसत के साथ 238 रन बनाए। ग्रीन ने इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ी पारी नाबाद 174 रन की खेली और इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 6 छक्के जड़े। रचिन रवींद्र इस टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 2 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 145 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा। ग्रीन इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।