सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मेड्रिड ओपन के तीसरे दौर में पहुंच चुके हैं। जोकोविक ने दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को हराया। पहले दौर में बाई हासिल करने वाले जोकोविक ने अल्माग्रो को 6-1, 4-6, 7-5 से पराजित किया लेकिन यह मैच उनके लिए काफी थकाऊ और चुनौतीपूर्ण रहा।
दूसरा सेट गंवाने के बाद जोकोविक तीसरे सेट में एक समय 0-3 से पीछे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने अनुभव और फन का प्रदर्शन करते हुए 7-5 से यह सेट और मैच अपने नाम किया। इसके अलावा कनाडा के मिलोस राओनिक तथा जापान के केई निशिकोरी भी आगे का सफर जारी रखने में सफल रहे। राओनिक ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर को 6-4, 6-4 से हराया जबकि निशिकोरी ने डिएगो श्वार्टजमान को 1-6, 6-0, 6-4 से पराजित किया।
वहीं स्पेन के राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने इटली के खिलाड़ी फाबियो फोगनीनी को दो घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 , 3-6, 6-4 से मात दी। नडाल ने इस टूर्नामेंट को चार बार (2005, 2010, 2013, 2014) जीता है। उनके साथ-साथ, शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे और दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक ने भी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कदम रखा है।

