नोवाक जोकोविच लॉकडाउन के बाद रविवार को पहली बार टेनिस कोर्ट पर उतरे। हालांकि, मैच के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। दरअसल, वह पुराने दिनों का याद कर बहुत भावुक हो गए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह एक चैरिटी टूर्नामेंट ( एंड्रिया टूर टेनिस) था, जो उनके देश यानी सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में खेला गया था।
टूर्नामेंट में उनके अलावा जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमितोव समेत दुनिया दुनिया के और भी कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि कोरोना के बाद पहली बार एलीट पुरुषों के बीच टेनिस का कोई मुकाबला खेला जा रहा है। जोकोविच ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं कोर्ट पर बहुत भावुक था। बचपन की यादें दिल में हिलोरें मार रही थीं। जो भी इन कोर्टों पर खेलकर बड़े हुए हैं, वे सब याद आ रहे थे।’
उन्होंने कहा, ‘4,000 दर्शकों को देखकर काफी खुश हो रही थी। मैं अभिभूत था। मैच के बाद खुशी के आंसू थे।’ जोकोविच ने बताया, मैं वहीं पहुंचने की कोशिश की, जहां से मैं आया हूं। यह टेनिस मेरे बचपन के दिनों से लोगों को एकजुट कर रहा है। इसमें टूर्नामेंट को देखने के लिए मेरे पूर्व कोच भी आए।’
थिएम ने टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए अपना अभियान खत्म किया। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह टूर्नामेंट एक अच्छे कारण के लिए है। हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। एक अच्छे माहौल में कई हाई क्वालिटी मैच हुई। खास यह है कि इस दौरान हमारा उत्साहवर्धन के लिए स्टेडियम में दर्शक भी थे। इसलिए यह एक आदर्श वीकेंड (सप्ताहांत) रहा।’
Veliko srce, jednog velikog čoveka @DjokerNole
(via @sportklub) pic.twitter.com/qFFLiW1QYR— Olja Zoranova (@KisssTheCook) June 14, 2020
Novak emotional moment via Novak Tennis Center on Instagram #novakdjokovic pic.twitter.com/5AYYcx6UBV
— NovakDjokovicFanClub (@NovakFanClub) June 14, 2020
हालांकि, टूर्नामेंट में जोकोविच ने पहले मैच में हमवतन विक्टर ट्रोइकी को महज 34 मिनट में 4-1,4-1 से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में वह दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी फिलिप क्राजिनोविच से 4-2,2-4,1-4 से हार गए। अन्य मैचों में निकोला मिलोजेविक ने ग्रिगोर दिमितोव को 4-1,4-3 से, डोमिनिक थिएम ने दुसान लजोविच को 1-4,4-1,4-3 (8-6), एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्राजिनोविच को 0-4,4-3,4-3 और ट्रोइकी को 4-1, 4-1 से हराया।
जोकोविच ने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा है कि एड्रिया टूर के मोंटेनेग्रो में 27-28 जून को होने वाला तीसरा चरण रद्द कर दिया गया है। एड्रिया टूर का दूसरा चरण क्रोएशिया के तटीय शहर जदर में 20-21 जून को और अंतिम चरण बोस्निया के बांजा लूका में 3-4 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन खुद जोकोविच ने किया है जिसमें आठ खिलाड़ियों को दो पूल में बांटा गया है।