भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर अभी से ही काफी बातें की जा रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पिछले दो टेस्ट सीरीज में लगातार हराया है। इस बार फिर से दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज देखने को मिलने वाला है और इसका सबको बेसब्री के साथ इंतजार है।

हेडेन ने यशस्वी की जमकर की तारीफ

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व कंगारू दिग्गज मैथ्यू हेडेन ने भी चर्चा की। मैथ्यू हेडन ने भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि हेडेन का ये भी मानना है कि 22 साल के इस युवा खिलाड़ी की असली परीक्षा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों के सामने होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर यशस्वी के लिए खेलना आसान नहीं होगा।

मैथ्यू हेडेन ने बुधवार को CEAT अवॉर्ड्स के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल एक पैकेज हैं और उनके स्ट्रोकप्ले शानदार हैं, खासतौर पर कवर्स के ऊपर से गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता अद्भुत है, लेकिन इसमें भी कुछ कमजोरियां हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि वह उछाल भरी पिचों पर कैसे तालमेल बिठाते हैं। हमने आईपीएल में कई बार देखा है कि वो पुल शॉट के दौरान गेंद को बहुत जोर से मारते हैं।

हेडन ने इस बात पर जोर दिया कि कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाजों की उछाल और गति के सामने यशस्वी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों से कड़ी चुनौती मिलेगी बशर्ते की वो सभी फिट हों।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े होते हैं और ऐसे मैदान पर छक्के लगाने के लिए गेंद के साथ सही संपर्क में आना भी चुनौती होगी। यहां पर आप आसानी के साथ फंस सकते हैं और कैच आउट होने की संभावना होगी, लेकिन मुझे लगता है कि यशस्वी इस बाधा को पार कर सकते हैं। हेडेन ने इस दौरान कहा कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सीरीज में की-प्लेयर का रोल अदा करेंगे।