इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने बताया कि टी20 क्रिकेट में आखिरी के ओवर्स में कौन खिलाड़ी विरोधी गेंदबाजों के लिए सबसे घातक है। आर अश्विन ने इसके लिए रिंकू सिंह या फिर सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया जो आम तौर पर टी20 में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।
आखिरी 4 ओवर्स में रोहित हैं सबसे घातक
आर अश्विन ने एक वीडियो में उस खिलाड़ी का नाम बताया जो अंतिम ओवर्स में टी20 में भारत के सबसे घातक प्लेयर हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉस क्यों हैं (उनकी नाबाद 121 रन की पारी के बाद)। वह आखिरी के 4 ओवर में सबसे डेंजरस बल्लेबाज हैं क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उस वक्त कौन गेंदबाजी कर रहा है। इन आखिरी के ओवर्स में रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना इमपॉसिबल हो जाता है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेली थी और रिंकू सिंह ने उनका बेदतरीन साथ निभाया था और दोनों के बीच नाबाद 191 रन की साझेदारी हुई थी। रिंकू सिंह ने भी 39 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। अश्विन ने रिंकू सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें बाएं हाथ का एमएस धोनी कह सकता हूं। मैं एमएस से उनकी तुलना नहीं कर रहा हूं क्योंकि वह बहुत बड़े प्लेयर हैं। वह जिस तरह की बातें लेकर आते हैं मैं उसके बारे मे बात कर रहा हूं। रिंकू सिंह टीम के लिए खूब रन बनाते हैं और काफी निरंतर हैं।