ICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व क्रिकेट एक्सपर्ट माइकल वॉन इन दिनों जमकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसके अलावा वो इंग्लैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को उनके खराब प्रदर्शन के लिए भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें कम आंकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
हाल ही में जब इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज गंवा दी तो वॉन ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 का विजेता घोषित कर दिया था। इसके बाद जैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा की इस पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने अपनी भविष्यवाणी से सभी को चौंका दिया।
वॉन ने कहा- ऑस्ट्रेलिया बनेगा चैंपियन
माइकल वॉन ने मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम को नजरअंदाज कर दिया और पिछली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को इस बार का भी विनर घोषित कर दिया। वॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का विजेता बता दिया।
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो काफी मजबूत नजर आ रही है। कंगारू टीम इस बार भी खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और एलिसा हीली अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं जो इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम की कप्तानी भी करेंगी।
एलिसा हीली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलिस पेरी, बेथ मूनी, ऐश गार्डनर और ताहलिया मैकग्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनका अनुभव और मैच जिताने की क्षमता उनके अभियान में अहम भूमिका निभाएगी। हाल ही में घुटने की चोट से उबरीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स को भी इस टूर्नामेंट लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में शामिल किया गया है।