ज्ञानश्री स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जय स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अकादमी के खिलाड़ियों ने 23 से 25 में तक चली इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप 2 में बॉयज में 17 में से 15 गोल्ड मेडल अपने नाम किये। यही नहीं, जय स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी ग्रुप 5 के सभी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। जिला तैराकी प्रतियोगिता में जय स्पोर्ट्स अकादमी पहले स्थान पर रही। उसके खिलाड़ियों ने कुल 25 स्वर्ण 10 रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किये।

इस प्रतियोगिता में जय स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तैराक के रूप में चुना गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम स्वरुप 10 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 30 जून से 2 जुलाई तक लखनऊ में आयोजित होनी है।

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जय स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षकों जयवीर सिंह, मंजीत सिंह और मोहित ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस प्रदर्शन से जिले के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। वे अपने खेल कौशल को निखारने की प्रेरणा लेंगे।