संजू सैमसन इन दिनों केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार बैटिंग कर रहे हैं और एशिया कप 2025 से पहले उनका फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। संजू को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है कि एशिया कप में वो ओपन करेंगे या फिर निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। इन सारी बातों के बीच उनकी टीम के साथी खिलाड़ी नितीश राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दौरान उन्हें लेकर एक मजेदार बात कही।

अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे संजू सैमसन

डीपीएल 2025 में नितीश राणा ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया और इस मैच के बाद उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछे गए। संजू सैमसन को लेकर नितीश से पूछा गया कि संजू के बारे में वो एक बात जो पूरी दुनिया नहीं जानती। इस सवाल का जबाव देते हुए नितीश राणा ने कहा कि वो अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलने वाले हैं। यानी ये किसी को नहीं पता है कि संजू अगले आईपीएल सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे।

क्या 14 साल के हैं वैभव सूर्यवंशी

इसके बाद नितीश राणा ने जोफ्रा आर्चर के बारे में बताया कि वो फुटबॉल के काफी बड़े फैन हैं। इसके बाद बारी आई उनके साथी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की तो उन्होंने कहा कि वो 14 साल की ही है कि नहीं, हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं। इसके बाद नीतिश राणा ने रियान पराग को लेकर कहा कि मुझे लगता है रियान जिस तरह का दिखता है वो ऐसा है नहीं। वो रियल लाइफ में काफी सॉफ्ट हैं और काफी अच्छे से बात करते हैं। टीम पर उनका एडीट्यूड गलत तरीके से दिखता है पर वो वैसा है नहीं।

क्रिकेट खेल है सबसे बड़ा

इसके बाद नितीश राणा ने खुद के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने अपने बारे में आज तक कुछ ऐसा बोला नहीं है और जो भी है मैं यहीं कैमरे पर बोल देता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं है। गेम बहुत बड़ा है किसी भी प्लेयर से, किसी भी मैच से, किसी भी टीम से, मुझे लगता है कि क्रिकेट सबसे बड़ा है और मैंने इस स्तर पर ना अपने आप को देखा है ना ही अपने खानदान को देखा है।