India vs New Zealand 1st ODI: गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से ऑलराउंडर्स को टीम में ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। वैसे ये तो सच है कि टीम में ऑलराउंडर्स के होने से आपके पास बैटिंग व बॉलिंग विकल्प बढ़ जाते हैं और टीम को काफी संतुलन भी मिलता है। टेस्ट, वनडे या टी20 हर प्रारूप में गंभीर की कोशिश होती है कि प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर को मौके दिए जाएं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसकी शुरुआत 11 जनवरी (सोमवार) से होगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत और कीवी टीम का सामना बड़ोदा में होगा और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करें। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑलराउंडर्स को जगह दी जा सकती है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में 3 ऑलराउंडर को किया जा सकता है शामिल

पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो इसमें ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे और नितीश कुमार को उनके बैकअप के रूप में ही टीम में शामिल किया गया है ऐसे में इस बात की संभावना है कि वो अंतिम ग्यारह में जगह बना लेंगे। नितीश रेड्डी ने हाल ही में विजय हजारे टूर्नामेंट 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन भी किया है और वो प्लेइंग इलेवन के दावेदार भी हैं।

इशान नंबर 1, सरफराज भी लिस्ट में; विजय हजारे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

नितीश कुमार रेड्डी के अलावा अन्य दो ऑलराउंडर की बात करें तो पहले वनडे में रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जो कमाल के स्पिनर हैं और बाएं हाथ से बैटिंग भी करते हैं। बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले जडेजा के टीम में होने से भारतीय बल्लेबाजी में और गहराई आ जाएगी और वो विकेट निकालने में भी माहिर हैं। जडेजा लाजवाब फील्डिंग भी करते हैं और टीम के लिए जमकर रन रोकते हैं।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने वाले तीसरे ऑलराउंडर की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा के बीच टाई होगा। यानी पिच की स्थिति को देखते हुए इन दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। सुंदर बैटर तो हैं ही, लेकिन उनके होने से भारत को एक अतिरिक्त स्पिनर मिल जाएगा तो वहीं हर्षित राणा तेज गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध करवाते हैं और निचले क्रम पर वो टीम के लिए उपयोगी रन बनाने की ताकत रखते हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त कर दिया बाबर आजम का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर