ऑफिशियल किट स्पॉन्सर नाइकी से नाखुश बीसीसीआई ने हाल ही में खामियों की शिकायत कंपनी से की थी। आलम ये था कि टीम के खिलाड़ियों की नाराजगी के चलते कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट भी छिन सकता था, जिसके चलते डील को बचाने के लिए नाइकी ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत टीम इंडिया को नई जर्सी श्रीलंका भेज दी है। हालांकि दिखने ये नई जर्सी पहले जैसी ही है मगर इसमें सुपीरियर क्वॉलिटी का कपड़ा प्रयोग किया गया है।
बता दें कि बीसीसीआई अपने ऑफिशियल किट स्पॉन्सर नाइकी से नाखुश थी। नाइकी ने टीम इंडिया को जो हाल ही में किट दी है उसकी क्वालिटी पर सवाल उठाए जा रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बताया था कि ‘जल्द नाइकी से साथ बात की जाएगी। इसके लिए अगले हफ्ते मीटिंग तय कर ली गई है। उम्मीद है कि बैठक से कोई हल निकलेगा।’
नाइकी 2006 से टीम इंडिया की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है। प्रत्येक 5 साल बाद बीसीसीआई और नाइकी के बीच कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होता है। सन् 2015 में नाइकी के साथ लगातार तीसरी बार कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जिसकी कीमत 57 मिलियन डॉलर्स थी।
बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद श्रीलंका के हौसले पस्त हैं। पहले वनडे में 28वें ओवर तक श्रीलंका के तीन विकेट पर 150 रन थे और धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला तथा कुशाल मेंडिस ने उपयोगी पारियां खेली थी । उन्होंने भारतीय तेज आक्रमण का बखूबी सामना किया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज साथ नहीं दे सके । श्रीलंका को 2019 विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई करना है तो उसे सीरीज में दो मैच जरूर जीतने होंगे ताकि 30 सितंबर की समय सीमा तक वेस्टइंडीज उसे पछाड़ ना दे ।

