बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार (16 मार्च) को दो कारणों से सुर्खियों में रही। पहला- श्रीलंका टीम को हराना। दूसरा- विपक्षी टीम संग खराब बर्ताव करना। बांग्लादेश के खिलाडी अपने खराब रवैये की वजह से क्रिकेट दिग्गजों और फैंस के निशाने पर आ गए। मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक उन्हें पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर फटकार लगाई है। कहा है कि उन्हें इस तरह की घटना पर शर्म आनी चाहिए। आपको बता दें कि श्रीलंका के कोलंबो में इस वक्त निदास ट्रॉफी चल रही है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश इसमें हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को इस ट्रॉफी के लिए छठा मुकाबला खेला गया। मैच के आखिरी ओवर में नौबत इतनी बिगड़ गई कि बांग्लादेश-श्रीलंका की टीमें आमने-सामने आ गईं। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम को चिढ़ाने के लिए मैदान में नागिन डांस किया और बाद में ड्रेसिंग रूम में जाकर तोड़फोड़ की थी। मामला बढ़ने पर इससे जुड़ी खबरें सबके सामने आई, जिस पर लोगों ने बांग्लादेशी टीम की कड़ी आलोचना की है। खुद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस बाबत महसूस किया और बाद में टीम की ओर से सफाई देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने घटना की रात ट्वीट कर कहा, “बांग्लादेश ने जीत हासिल करने के बाद क्या सीन क्रिएट किया! मैच रेफरी तो आज रात बेहद व्यस्त होगा।” क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा, “आज टीम को कितने डीमेरिट प्वॉइंट्स मिलेंगे? मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका से भी ज्यादा!” खेल पत्रकार गौरव कालरा बोले, “कैमरे की फुटेज देखने का इंतजार कर रहा हूं।” वहीं, आंनद वसु नामक स्वतंत्र पत्रकार ने कहा, “बांग्लादेश की इस हरकत से कर्टनी वॉश सरीखे खिलाड़ी को भी खराब लगा होगा, जो इस टीम के कोच हैं।”
बांग्लादेशी क्रिकेटर मो.तमीम इकबाल ने इस बारे में बताया, “वह बेहद जज्बाती पल था। हमने लेग अंपायर को नो बॉल का इशारा देते देखा था। हम सब उसी को लेकर शिकायत कर रहे थे। यहीं भ्रम पैदा हुआ था। यह जेंटलमेन्स गेम है। सभी को अच्छे से बर्ताव करना चाहिए था। खासकर हमारी टीम को।” तमीम के मुताबिक, “अब तो ये बात पुरानी हो गई। श्रीलंकाई हमारे अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि इस घटना से कोई बुरी चीज हुई होगी।”
आखिर हुआ क्या था?
बांग्लादेश टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। आखिरी ओवर बचा था। टीम को 12 रन चाहिए थे। मुस्तफीजुर रहमान स्ट्राइक पर थे। गेंदबाजी श्रीलंका की ओर से इसुरु उदाना कर रहे थे। उन्होंने दो गेंदें बाउंसर फेंकी। दूसरी गेंद पर रन लेते हुए रहमान आउट हो गए थे। यहीं दोनों टीमों के बीच भ्रम पैदा हुआ और विवाद पनपा था।