फुटबॉल के महान प्लेयर्स रोनांडो और मेसी से प्रेरणा लेते हुई 19 वर्षीय निदा नजीर ने कश्मीर की पहली महिला फुटबॉल प्लेयर और कोच बनकर एक मिशाल पेश की है। श्रीनगर के रामबाग इलाके में रहने वाली नजीर अभी वुमेन्स कॉलेज ऑफ श्रीनगर में पढ़ रही हैं। निदा ने 2007 में 10 साल की उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में नजीर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके पेरेंट्स ने उनकी टेलेंट को पहचानते हुए उनके फुटबॉल प्लेयर बनने का सपना पूरा करने में मदद की।

निदा का कहना है कि अगर कोई लड़की चाहती है कि वह कोई प्रोफेशनल खेल खेलना चाहती है तो वह अपने घरवालों को मनाए। घरवाले अगर मंजूरी दे देते हैं तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।

Read Also: यह हैं 2016 की सबसे खूबसूरत महिला, कभी डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया करती थीं काम

निदा दो राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। अभी न केवल वे फुटबॉल खेलती हैं, बल्कि घाटी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कोचिंग भी देती हैं। निदा कश्मीर की फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं, जो उन्हें हर तरह से मदद उपलब्ध करवाती है। निदा का सपना है कि वे वुमेन्स इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेलें।

Read Also: …तो इस रेस में हर दिन पुरुषों से आगे निकल रहीं महिलाएं