बेल्जिम में पैदा हुई स्टेला मैक्सवेल को 2016 की सबसे खूबसूरत महिला माना गया है। 25 साल की स्टेला मॉडल हैं और वह मशहूर लॉन्जरी ब्रांड Victoria's Secret के लिए भी काम कर चुकी हैं। अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने के साथ-साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर भी बातें बनती रही हैं। खबरों के मुताबिक, स्टेला को लड़कियों में भी इंट्रस्ट है और वह मशहूर सिंगर माइली सायरस के साथ रिलेशन में भी थीं। देखिए उनकी कुछ खूबसूरत फोटोज और जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी और बातें- -
स्टेला वैसे तो बेल्जिम में पैदा हुई हैं, पर उनके पास नागरिकता न्यूजीलैंड की है। (photo-instagram)
-
स्टेला के पिता मौरिस मैक्सवेल राजदूत हैं। इसलिए उन्हें बचपन में ही काफी जगहों पर घूमने को मिल गया।(photo-instagram)
-
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि स्कूल टाइम में वह बिल्कुल भी सेक्सी या हॉट नहीं थीं।(photo-instagram)
-
हाल ही में उन्होंने मैक्सिम के लिए सिर्फ इनर वियर और सोने की ब्रेस्टप्लेट पहन कर पोज किया था। वह मैगजीन के कवर पेज पर थीं। (Photo: Instagram)
-
उन्होंने सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब मैक्सिमम मैगजीन की टॉप 100 में आकर जीता है।(photo-instagram)
-
एक बार उनको और माइली साइरस को किस करते हुए भी स्पॉट किया गया था।(photo-instagram)
-
-
स्टेला ने डोनाल्ड ट्रंप की मॉडलिंग एजेंसी के लिए भी काम किया है। (photo-instagram)
