ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर की मैच के दौरान की गई एक गलती उन पर भारी पड़ सकती है। उनका वर्षों का सपना टूट सकता है। दरअसल, नेमार ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। उन्हें सजा के तौर पर 12 दिन तक क्वारंटीन रहने को कहा जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो उनका चैंपियंस लीग के फाइनल में खेलने का सपना टूट सकता है। नेमार के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) चैंपियंस लीग के 65 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा है।

फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा। बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। फ्रांस के शीर्ष क्लब पीएसजी ने 110 चैंपियंस लीग के मैचों के बाद आखिरकार यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है। इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था। आर्सेनल ने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था।

कहना गलत नहीं होगा कि पीएसजी फॉरवर्ड नेमार वास्तव में एक फुटबॉल सेंसेशन हैं, लेकिन उनका स्वभाव और अनुशासनहीन रवैया उन्हें अपनी असली क्षमता तक पहुंचने से रोक सकता है। नेमार ने मंगलवार रात लेपजिंग के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद जर्मन क्लब के मार्सेल हेलस्टनबर्ग के साथ अपनी शर्ट बदली।

यूईएफए के कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के अनुसार, शर्ट को किसी से भी बदलने की अनुमति नहीं है। नेमार ने स्पष्ट रूप से प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। ऐसे में यूईएफए समिति ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोटोकॉल बताता है कि यदि किसी खिलाड़ी को दूसरे टीम के खिलाड़ी के साथ शर्ट की अदला-बदली करने का दोषी पाया गया तो उसे 12 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन की सजा दी सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नेमार रविवार को फाइनल में बायर्न म्यूनिख बनाम लियोन के मैच के विजेता का सामना नहीं कर पाएंगे।

नेमार की गैरमौजूदगी से पीएसजी के पहली बार चैंपियन बनने की संभावनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। पीएसजी के यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने का एक बड़ा श्रेय नेमार को भी जाता है। उन्होंने सेमीफाइनल में लेपजिंग के खिलाफ मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था।