ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में शनिवार को न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर की साझेदारी (68) की बदौलत कीवी टीम सीरीज के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर पाई। इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड का बांग्लादेश में जीत का सूखा भी खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उसी के घर में रेड बॉल क्रिकेट में आखिरी बार 2008 में हराया था।

विटोरी के दम पर 15 साल पहले मिली थी जीत

15 साल पहले डेनियल विटोरी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को चट्टोग्राम में खेले गए टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया था। उस जीत के हीरो कप्तान विटोरी ही रहे थे। उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। विटोरी ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्ले से भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। विटोरी ने पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे। विटोरी इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

15 साल में एक मैच हारी कीवी टीम

2008 के बाद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में आज के मैच को मिलाकर कुल 5 टेस्ट खेले। इससे पहले 3 मैच ड्रॉ रहे थे जबकि एक मैच में कीवी टीम बांग्लादेश के हाथों हार गई थी। 2008 में ही सीरीज के दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं 2023 के इस दौरे पर पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की टीम हार गई थी। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से मात दी थी।

ढाका टेस्ट में फिलिप्स बने जीत के हीरो

बात करें ढाका टेस्ट की तो बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 137 रन का लक्ष्य दिया था। शुरुआत में न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ी थी जब कीवी टीम ने 69 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। फिर ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई। फिलिप्स ने पहली पारी में भी 87 रन की पारी खेली थी।