खेल के मैदान पर वैसे तो आश्चर्यों के लिए कोई जगह नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं जिनपर यकीन करना भी मुश्किल होता है। क्रिकेट की ही बात करें तो कई बार बल्लेबाज इस तरह से आउट होते हैं जिसे देखकर उसे खुद भी यकीन नहीं होता कि ऐसा कैसे हो गया लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बल्लेबाज कुछ इस तरह से आउट हुआ कि शायद ही आपने क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को ऐसे आउट होते हुए देखा होगा। दरअसल ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है जहां न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम और गवर्नर जनरल प्लेइंग इलेवन के बीच एक अभ्यास मैच 28 फरवरी को खेला गया था।
इस मुकाबले में बल्लेबाज के आउट होने का कारण गेंदबाज नहीं बल्कि दूसरे छोर पर खड़ी उसकी साथी खिलाड़ी ही थी। दरअसल न्यूजीलैंड की व्हाइट फर्न जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आती हैं जो परकिन्स के साथ बल्लेबाजी कर रही थी। उस वक्त टीम का स्कोर 287-3 था। इसी बीच गेंदबाज ग्राहम की गेंद पर परकिन्स ने एक स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला लेकिन गेंद जाकर सीधा दूसरी छोर पर खड़े बल्लेबाज के बल्ले से टकरा गया और गेंदबाज ने एक आसान सा कैच ले लिया।
Oh WOW! Katey Martin helps Heather Graham pick up one of the most bizarre dismissals you’ll ever see in the Governor General’s XI match! pic.twitter.com/fSV3GJkjyA
— Australian Women’s Cricket Team (@SouthernStars) February 28, 2019
इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और अंपयारों ने आपसी सहमति के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया। इसके बाद फर्न भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रुक सकीं और 76 रन बनाकर वो भी रन आउट हो गईं। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर कुल 323 रन बनाए। हालांकि इस मैच में उन्होंने 166 रनों से शानदार जीत हासिल की और गवर्नर की पूरी पारी महज 157 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इस अजीबोगरीब आउट होने के वीडियो ने इस अभ्यास मैच को भी सुर्खियों मे ला दिया है।