न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में शिकंजा कस लिया है। टीम धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंच रही है। हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 138 रनों पर ही ढेर हो गई। उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 381 रनों की बड़ी लीड हासिल की। टीम अगर इस मैच को जीत लेती है तो विंडीज के खिलाफ ये लगातार चौथी जीत होगी।

वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो जॉन कैंपबेल और क्रेग ब्रैथवेट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। टिम साउदी ने कैंपबेल को केन विलियमसन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। कैंपबेल ने 26 रन बनाए। उनके बाद क्रीज पर आए शामराब ब्रूक्स टिक नहीं सके और साउदी की ही गेंद पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। ट्रेंट बोल्ट ने ब्रैथवेट को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। ब्रूक्स सिर्फ 1 रन बना सके तो ब्रैथवेट ने 21 रन बनाए।

तीन विकेट 2 रन के अंतराल में गिर जाने के बाद विंडीज टीम संभल नहीं पाई। डैरेन ब्रावो और रोस्टन चेज 79 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ब्रावो 9 रन बनाकर कायेल जेमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए तो चेज 11 रन बनाकर नील वेग्नर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके जर्मेन ब्लैकवुड और कप्तान जेसन होल्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। ब्लैकवुड 23 रन बनाकर साउदी की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे।

ब्लैकवुड के आउट होने के बाद अल्जारी जोसेफ (0), केमार रोच (2) और शेनॉन गेब्रियल (1) भी चलते बने। होल्डर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। साउदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जेमिसन और वेग्नर ने 2-2 विकेट लिए। बोल्ट को एक सफलता मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में कप्तान विलियमसन ने सबसे ज्यादा 251 रन बनाए। टॉम लाथम ने 86 और जेमिसन ने 51 रनों का योगदान दिया था।