New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई मैदान पर खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 8 रन से करीबी जीत मिली। इस मैच में कीवी टीम को डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारी साथ ही जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी का दम पर जीत मिली। डफी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि पथुम निसांका की ऐतिहासिक पारी बेकार चली गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने शानदार शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन ही बनाए और इस टीम को हार मिली।
मिचेल-ब्रेसवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल और ब्रेसवेल ने बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। मिचेल ने 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 62 रन बनाए जबकि ब्रेसवेल ने 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में बिनुरा फर्नांन्डो, महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए।
पथुम निसांका की पारी हुई बेकार
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार पारी खेली और इस मैच में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 60 गेंदों पर 90 रन बनाए। वहीं कुशल मेंडिस ने भी 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 6 चौके भी जड़े। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद इस टीम के विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो नहीं रुका। श्रीलंका ने 159 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए। जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में उनकी शानदार भूमिका रही क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के टीम के 3 बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट करके इस टीम को बैक फुट पर ला दिया।
पथुम निसांका ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ पथुम ने इस मैच में 90 रन की पारी खेली और वो अब टी20 प्रारूप में श्रीलंका की तरफ से कीवी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ नाबाद 81 रन की पारी 2016 में खेली थी।
न्यूजीलैंड में T20I में श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर
90(60) – पथुम निसांका, 2024
81(49) – एंजेलो मैथ्यूज, 2016
73(48) – कुसल मेंडिस, 2023
67(41) – चरिथ असलंका, 2023
53(45) – कुसल परेरा, 2023
